Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab: अब किस मांग पर अड़े किसान, रेल रोको आंदोलन से कई ट्रेनें प्रभावित; पुलिस झड़प के बाद शुरू हुआ प्रदर्शन

    By Jagran NewsEdited By: Gurpreet Cheema
    Updated: Thu, 18 May 2023 10:39 AM (IST)

    अमृतसर में आज किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है। किसानों का आंदोलन देवीदासपुरा रेलवे फाटक पर शुरूहुआ है। किसान अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत जमीन के समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं। बीते दिन पुलिस के साथ किसानों की झड़प हुई थी।

    Hero Image
    अमृतसर में किसानों अपनी मांगों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं।

    अमृतसर, जागरण संवाददाता। जंडियाला गुरु में अपनी मांगों को लेकर किसान रेल रोको आंदोलन शुरू हो गया है। देवीदास पूरा में पंजाब सरकार के खिलाफ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के सदस्य रेल ट्रैक जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

    आंदोलन से कई ट्रेन प्रभावित होने की संभावना

    किसानों की ओर से रेल रोकने का आंदोलन किया जा रहा है। इसकी वजह से रेलवे ट्रैक पूरी तरह से प्रभावित हो रही हैं। उनके इस प्रदर्शन से अमृतसर आने नई दिल्ली शताब्दी, शाने पंजाब, नांदेड़ अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पश्चिम एक्सप्रेस, गोल्डन टेंपल मेल, सचखंड एक्सप्रेस सहित सहित कई ट्रेनें प्रभावित हैं। बता दें कि किसान अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे के लिए अधिग्रहीत जमीन के समुचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किस मांग पर अड़ें हैं किसान?

    किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि अमृतसर कटरा एक्सप्रेस हाईवे बनाने के लिए जमीन एक्वायर की जा रही है लेकिन सरकार इसके बहुत कम दाम दे रही है। इतना ही नहीं अब तो जबरन जमीने खाली करवाने की कोशिश की जा रही है, इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    प्रशासन के साथ मजदूर संघर्ष कमेटी की झड़प

    इससे पहले बुधवार को जम्मू-कटरा एक्सप्रेस वे को लेकर श्री हरगोबिंदपुर के माडी टांडा में जमीन अधिग्रहण करने आए प्रशासन के साथ किसान मजदूर संघर्ष कमेटी की झड़प हो गई। इस दौरान किसानों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन देखते ही देखते हालात बेकाबू हो गए।

    हाथापाई के दौरान कुछ किसान नेताओं ने अपनी पगड़ियां तक उतर गईं। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कमेटी की तरफ से अठवाल नहर की पुल पर जाम लगाने का फैसला किया गया। इसके बाद किसानों ने आज पंजाब में रेल आंदोलन करने का एलान किया।